भारत दौरे के लिए पाकिस्तान ने टाला जिम्बाब्वे दौरा

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ष के अंत में भारत में प्रस्तावित द्विपक्षीय एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में खेलने के लिए अपना दिसम्बर का जिम्बाब्वे दौरा टाल दिया है।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना था लेकिन इसकी तारीखें प्रस्तावित भारत दौरे के बेहद करीब होने के कारण जिम्बाब्वे को सूचित किया गया है कि सीरीज के लिए अगले वर्ष समय निकाला जाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान को दिसंबर में तीन वनडे और दो टवेंटी 20 मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया है।

यह मुंबई पर 2008 के आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज है। गत वर्ष हालांकि पाकिस्तानी टीम मोहाली आकर भारत के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल में खेल चुकी है।

Related posts

Leave a Comment