भारत-तिब्बत सीमा पर बढ़े व्यापार

रिकांगपिओ (किन्नौर)। जिला किन्नौर के साथ सटी भारत तिब्बत सीमा शिव किला के रास्ते भारत तथा तिब्बत होने वाले व्यापार को बढ़ावा देने और उन्हें पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त किन्नौर डीडी शर्मा की अध्यक्षता में पूह स्थित पंचायत समिति के सभागार में बैठक हुई। इसमें छुप्पन में ट्रेड मार्ट के लिए भूमि का चयन, भारतीय व्यापारियों के लिए आवास सुविधा, बिजली की सुविधा, पानी की सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, पशुओं के उपचार संबंधी सुविधा तथा अन्य आवश्यक मांगों के बारे में चरचा की गई। व्यापारियों ने मांग की कि सीमा स्थल पर कस्टम पुलिस तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस की चैक पोस्ट अलग-अलग स्थानों पर नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त व्यापारियों को व्यापार के समय तिब्बत में ठहरने की समयावधि बढ़ाए जाने की मांग की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि व्यापारियोें द्वारा रखी गई सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिव किला के रास्ते से होने वाले व्यापार को और बढ़ावा दिया जाएगा। उपायुक्त किन्नौर डीडी शर्मा बैठक के बाद भारत तिब्बत सीमा शिव किला से रवाना हुए और उन्होंने वहां पर ट्रेड मार्ट के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए स्थान का जायजा लिया और उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इसके लिए प्राक्कलन आदि समय पर तैयार कर लें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर, अतिरिक्त जिला दंदाधिकारी पूह मस्त राम भारद्वाज, महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग किन्नौर अनिल ठाकुर, भारतीय सेना के कर्नल आरके मेहरा, कमांडेंट भारत तिब्बत सीमा पुलिस आरके वर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रिकांगपिओ रघु ज्ञान नेगी सहित अन्य व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।

Related posts