विनोद कुमार चौहान सम्मानित

शिमला। उपायुक्तदिनेश मल्होत्रा ने गांव टिक्कर (डिसवानी) डाकघर व तहसील चिड़गांव को साहसिक कार्य के लिए शिमला में सम्मानित किया। विनोद कुमार ने अपने ही गांव के मदन सिंह के घर में आग लगने पर अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए कई लोगों की जान बचाई। उपायुक्त ने बताया कि विनोद कुमार चौहान ने 17 जनवरी 2013 को भी ग्राम पंचायत कलौटी के बठुआ गांव में लगी भीषण आगजनी की घटना में कई घरों को जलने से बचाया। इसके बाद 20 मार्च 2013 को गोविंद सिंह सुपुत्र मंगतराम को भी आगजनी के दौरान मौत के मुंह से बचाया। हिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल 2014 को विनोद को उनके साहसिक कार्यों व नि:स्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया जाना था, लेकिन वह किन्हीं अपरिहार्य कारणों से इस सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए, जिसकी वजह से उन्हें बुधवार को सम्मानित किया गया।

Related posts