भानुपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण अभी नहीं: गोविंद

शिमला
फाइल फोटो
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान 63.1 किलोमीटर लंबाई की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी न्यू ब्रॉडगेज रेल लाइन का 20 किलोमीटर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

भानुपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए बरमाणा से लेह तक रेल लाइन का सर्वे रेलवे प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। अभी भूमि का अधिग्रहण का कार्य आरंभ नहीं हुआ है। गोविंद ठाकुर ने यह जानकारी बिलासपुर से विधायक सुभाष शर्मा के लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।

सड़क, सुरंग निर्माण से 45 किमी कम होगी पठानकोट-जोगिंद्रनगर-कुल्लू की दूरी

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर-घटासनी सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग -154 का भाग है। इस सड़क की ड्राफ्ट संरेखण रिपोर्ट में भुभुजोत सुरंग भी शामिल है। सात सिंतबर 2018 को यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है।

जैसे ही स्वीकृति मिलेगी काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क और टनल निर्माण से पठानकोट, जोगिंद्रनगर, कुल्लू की लंबाई 45 किलोमीटर कम होगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी।

Related posts