भलाण में 2 मकान राख, 3 झुलसे

कुल्लू : भुंतर से करीब 35 किलोमीटर दूर भलाण गांव में आग से 2 मकान राख के ढेर में तबदील हुए तथा एक मकान को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। आग की घटना गत रात्रि करीब पौने 3 बजे घटित हुई जब ज्ञान चंद के 2 मंजिला मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया व साथ लगते गोपाल चंद के 3 मंजिला मकान को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पीएसआई योगराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, वहीं अग्रिशमन अधिकारी सेस राम के नेतृत्व में अग्रिशमन कर्मियों का दल भी मौके पर
पहुंच गया।

इस घटना में ज्ञान चंद व गोपाल चंद के मकान राख के ढेर में तबदील हो गए लेकिन कड़े प्रयासों के बाद राम सिंह के मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। आग से राम सिंह के मकान को आंशिक रूप से नुक्सान पहुंचा है। धू-धू कर जल रहे मकानों से सामान बाहर निकालने के प्रयास में एक महिला निर्मला देवी (48), पविंद्र सिंह (22) व छाबे राम (40) झुलस गए जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है। पीएसआई योगराज ने बताया कि आग के कारण करीब 30 लाख रुपए की सम्पत्ति के नष्ट होने का अनुमान है। आग का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया गया है।

Related posts

Leave a Comment