भयानक सड़क हादसा: शवों को रस्सी से खींच कर निकाला बाहर

टांडा: आज सुबह करीब 3.30 बजे जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर विशाल धर्मकंडा नजदीक एफ.सी.आई. गोदाम के सामने हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत और 6 अन्य गंभीर घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सतीश शर्मा पुत्र महिंद्रपाल, सुरेश पुत्र सतपाल, सुनील पुत्र तीरथ राम, विक्की शर्मा पुत्र प्रकाश चंद, जिया लाल पुत्र दीवान चंद, अशु देवी (26) पत्नी सुरिंद्र कुमार, मलिक पुत्र सुरिंद्र तथा आशिम पुत्र सुरिंद्र सभी अपने गांव कलां चाना पलाहावाला, तहसील अखनूर जिला जम्मू से हाथी टैम्पो पर सवार होकर जालंधर जा रहे थे कि उक्त स्थान पर इनके टैम्पो की आगे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैम्पो के आगे बैठी अशु तथा उसके 2 साल के बेटे मलिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य 6 गंभीर घायल हो गए। 108 एम्बुलैंस के मुलाजिमों तथा ए.एस.आई. सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक अशु तथा मलिक को टैम्पो से निकाला और घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल टांडा पहुंचाया जहां सतीश शर्मा की हालत को नाजुक देखते हुए उसे होशियारपुर रैफर कर दिया गया। हादसा इतना भयानक था कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त टैम्पो में से रस्से से खींच कर मृतकों को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला गया।

Related posts