भकुनखोला नाम से बनी नई जिला पंचायत सीट

बागेश्वर। 2011 की जनगणना के अनुसार परिसीमन प्रस्तावों में जिले में एक नई जिला पंचायत सीट अस्तित्व में आई है। गरुड़ ब्लाक में भकुनखोला के नाम से नए जिला पंचायत क्षेत्र का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी बीएस मनराल ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार परिसीमन प्रस्ताव 24 से 27 दिसंबर तक तैयार किए गए। गरुड़ ब्लाक में 2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 63266 थी। 2011 की गणना में बढ़कर 68617 हो गई है। पूर्व में यहां जिला पंचायत की पांच सीटें थीं, जो अब बढ़कर छह हो गई है। मेला डुंगरी, फुलवारी गूंठ, भकुनखोला, दर्शानी और सिल्ली क्षेत्र पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों को मिलाकर भकुनखोला जिला पंचायत क्षेत्र का गठन किया गया है। बागेश्वर जिले में अब जिला पंचायत सीटों की संख्या 19 से बढ़कर 20 हो गई है। इसके अलावा क्षेत्र और जिला पंचायत की बाकी सीटें यथावत हैं। पुन: परिसीमन से संबंधित विवरण आम लोगों के अवलोकन के लिए ब्लाक मुख्यालय, पंचायत राज कार्यालय और जिला मुख्यालय पर चस्पा किया गया है। क्षेत्र और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आपत्तियां ब्लाक और जिला स्तरीय कार्यालयों में 30 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती हैं।

Related posts