ब्लाक औद्योगिक संघ लगाएगा रोजगार मेला

टाहलीवाल (ऊना)। हरोली ब्लाक औद्योगिक संघ के चेयरमैन राकेश कौशल ने कहा है कि जनवरी माह के अंत में युवाओं क ो रोजगार दिलाने के उद्देश्य से रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें टाहलीवाल एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में लगे उद्योगों तथा प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से उद्योगों के प्रतिनिधियों को इस मेले में बुलाया जाएगा। हरोली ब्लाक औद्योगिक संघ क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार मेला लगा कर पहल कर रहा है। जिससे स्थानीय युवाओं को बाहर जाकर कहीं काम ढूंढने की जरूरत नहीं रहेगी तथा अन्य जिलों के उद्योगों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर मौके पर ही साक्षात्कर लिए जाएंगे। जिसमें नालागढ़, बद्दी, बरोटीवाला और अन्य जिलों के लगभग 200 उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि तथा प्रदेश के सभी औद्योगिक संघों को इस रोजगार मेले में बुलाया जाएगा, जो सीधे तौर पर युवाओं से मिलेंगे एवं साक्षात्कार के बाद उनका चयन भी मौके पर करेंगे। इस रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को नौकरी भी दिलवाई जाएगी। सबसे ज्यादा फायदा स्थानीय युवाओं को मिलेगा। युवकों के साथ युवतियों के लिए भी इस रोजगार मेले में अवसर मुहैया करवाए जाएंगे। इस मौके पर हरोली ब्लाक औद्योगिक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव सुभाष पुरी, राजन शर्मा भी मौजूद रहे।

Related posts