ब्यास का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट जारी

Alert to the rising water level of Beas
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। कुल्लू की ब्यास में नदी में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज राय ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते निरंतर जलस्तर बढ़ रहा है। इस कारण लारजी और पंडोह डैम से पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह ब्यास नदी के तट पर न जाएं। उन्होंने लारजी डैम प्रबंधन को निर्देश दिए कि वह लारजी से पंडोह तक पानी छोड़ने की जानकारी लाउड स्पीकर द्वारा व्यापक प्रचार करके दें।

साथ ही डैम में लगे हूटर भी नियमानुसार बजाए। इसी प्रकार पंडोह डैम प्रबंधन को निर्देश दिए कि वह पंडोह से मंडी की ओर पानी छोड़ने की जानकारी लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को दें। नायब तहसीलदार औट को निर्देश दिए हैं कि वह डैम से पानी छोड़ने के प्रचार को सुनिश्चित करवाएं।

Related posts