बैजनाथ के शिव मंदिर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी ने की पूजा

बैजनाथ के शिव मंदिर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी ने की पूजा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की पत्नी कोबिता रामदानी ने शुक्रवार दोपहर को ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कोबिता दिल्ली से वायु मार्ग से पठानकोट पहुंचीं और उसके बाद बैजनाथ में पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनकी निजी सचिव, पीएसओ तथा निजी पुजारी साथ रहे।

मंदिर में पहुंचने पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, मंदिर न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम देवी चंद ठाकुर और मंदिर ट्रस्टी मिलाप राणा, रमेश चड्ढा, इंद्र नंदा तथा सुरेश शर्मा ने उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। मंदिर पुजारी सुरेंद्र आचार्य ने उन्हें पूजा-अर्चना करवाई।

बताया जा रहा है कि भारत के उत्तर प्रदेश की रहने वाली मॉरीशस के प्रधानमंत्री की पत्नी कोबिता ऐतिहासिक शिव मंदिर के संबंध में किसी से जानकारी मिलने के बाद किसी मनोकामना की पूर्ति के उद्देश्य से मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आईं थीं।

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के कहने पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में स्थित पत्थर के बड़े नंदी के कान में अपनी मनोकामना मांगी और मनोकामना पूर्ति होने पर मंदिर में दोबारा आने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment