बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से बीस लाख रुपये हड़प लिए,ग्राहकों को थमाई फर्जी पासबुक

रोहडू
सांकेतिक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति रोहडू शाखा के कर्मचारी ने पचास खातों से बीस लाख रुपये हड़प लिए हैं। दैनिक जमा योजना के तहत यह कर्मचारी खाताधारकों से पैसा लेता रहा लेकिन इसे जमा नहीं कराया। उपभोक्ता निकासी के लिए पहुंचे तो घपले का पता चला। शाखा प्रबंधक गोपाल दत्त ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी है। मामले की जांच के लिए सोमवार को शिमला से भी टीम पहुंच रही है। अन्य खातों को भी बैंक खंगाल रहा है। सूत्रों के अनुसार कई ग्राहकों के पास फर्जी पासबुक थमाई गई हैं। फर्जी पासबुक में बैंक कर्मचारी के हस्ताक्षर भी हैं।
खुलासा होने के बाद कई दिनों तक खाताधारकों से समझौते की कोशिश होती रही। बात नहीं बनी तो अब बैंक प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। इस शाखा में कई कारोबारी व अन्य लोग दैनिक जमा योजना के तहत करीब तीन सालों से अपनी पूंजी जमा करवा रहे थे। बैंक की ओर से पैसे एकत्र करने के लिए कर्मचारी तैनात किया गया था। जमा रुपयों की हर दिन पासबुक में एंट्री होती रही लेकिन ग्राहकों के खाते में रुपये जमा नहीं हुए। अब अवधि पूरी होने के बाद लोग निकासी के लिए बैंक पहुंचे तो पता चला कि पासबुक में अंकित व बैंक खाते में जमा राशि मेल नहीं खा रही। मामला सामने आने के बाद ग्राहकों के हाथ पांव फूल गए हैं।

Related posts