बेटी के हत्यारोपी के दिमाग की फिर से होगी जांच

पंचकूला। तीन वर्षीय बेटी की हत्या के आरोपी बाप की दिमागी हालत जानने के लिए फिर से उसकी जांच करवाई जाएगी। पंचकूला की सत्र अदालत के आदेश पर उसे तीन दिसंबर को पीजीआई भेजा जाएगा। रोहतक पीजीआई एक बार पहले भी उसकी जांच कर चुकी है। पीजीआई ने अपनी रिपोर्ट में माना था कि धन्ना राम की दिमागी हालत अब ठीक है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा था कि तीन महीने के बाद दोबारा से जांच करवाना जरूरी है, लेकिन अंबाला के जेल अथॉरिटी ने ऐसा नहीं किया। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के एडवोकेट मनबीर सिंह राठी ने दलील दी कि मरीज की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका अंबाला जेल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा पीजीआई ने भी तीन महीने बाद रिवव्यू के लिए कहा था। सत्र अदालत ने दलील स्वीकार करते हुए जेल अथॉरिटी को उसका फिर से मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए।
याद रहे कि बीते साल 15 नवंबर 2011 में मकान नंबर 441/2, इंदिरा कालोनी सेक्टर-16 पंचकूला में धन्ना राम अपनी पत्नी, तीन वर्षीय बेटी और एक बेटे के साथ रह रहा था। अचानक तड़के धन्ना राम अपनी तीन वर्षीय बेटी मानसी से अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी की नींद खुल गई और उसने रोकने की कोशिश की तो धन्ना राम ने रोटी बनाने वाला तवा उठाकर तीन वर्षीय बेटी के मुंह पर दे मारा और बाद में गला घोंट दिया। बच्ची पर चाकू से भी वार किया गया था। इसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 एवं 376 एफ के तहत मामला दर्ज किया था।

Related posts

Leave a Comment