बिलासपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक

बिलासपुर। बिलासपुर में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। कुछ दिन पहले यहां के एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। पहले सोलन और अब पालमपुर के व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और चौकन्ना हो गया है। स्वाइन फ्लू को लेकर जिला भर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पीएचसी स्तर पर दवाइयों का स्टाक भेजने के अलावा अन्य तमाम इंतजाम किए गए हैं। लोगों को भी इस बारे में जागरूक किया गया है।
बिलासपुर के एक गांव के व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में इसका पता चला है। आईजीएमसी शिमला में मामला डिटेक्ट होने के बाद बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में सावधानी बरतने के आदेश हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर संबंधित गांव में पहुंचकर संपर्क में रहे तमाम परिवार के सदस्यों और अन्य मित्रों को दवाइयां बांट दी थी, लेकिन, एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। विभाग ने पीएचसी तक स्वाइन फ्लू से संबंधित तमाम दवाइयां पहुंचा दी हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी इस तरह के मरीजों से निपटने के तमाम प्रबंध किए गए हैं। हालांकि ऐसे मरीजों की पहचान शिमला या फिर टांडा में की जा सकती है। लिहाजा, शक होने पर ऐसे मरीजों को रेफर ही किया जाता है। अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राकेश रोशन भारद्वाज ने बताया कि जनवरी महीने में बिलासपुर के एक गांव के व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि, विभाग ने गांव पहुंचकर संपर्क में रहे सभी लोगों को दवाइयां वितरित कर दी है। लेकिन, फिर भी विभाग स्वाइन फ्लू से निपटने को तैयार है। इसके लिए जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं।

Related posts