बिना डाक सहायक कैसे होगा काम!

चंबा। जिला भर के डाकघरों में डाक सहायक के डेढ़ दर्जन के करीब पद रिक्त पड़े हुए हैं। यह पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। स्टाफ की कमी के चलते विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा पोस्टल संबंधी काम करवाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा में डाकघर विभाग के लिए डाक सहायक के 82 पद स्वीकृत हैं।
इसमें 64 पद भरे हुए हैं, जबकि 18 पद खाली पड़े हुए हैं। यहीं, नहीं विभाग के डाकियों के भी कुछ पद रिक्त चल रहे थे, लेकिन इन पदों को भर दिया गया है। डाक सहायक के पद खाली होने से विभाग के कामकाज में अड़चने पैदा हो रही हैं। इसके अलावा लोगों का काम भी समय पर नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में डाकघर अधीक्षक आरएस राणा ने माना है कि डाकघर विभाग में डाक सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला में रिक्त पडे़ पदों को शीघ्र भरा जाएगा

Related posts