ग्यारह से शुरू होंगे शीतकालीन स्कूल

चंबा। जिले में रविवार रात को हुई बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खराब मौसम के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज के कारण शिक्षा विभाग को शीतकालीन छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है। जिला भर के 650 शीतकालीन स्कूल 11 फरवरी से शुरू होंगे। पहले शीतकालीन स्कूलों में छह फरवरी तक छुट्टियां थी।
विभाग ने सात और आठ फरवरी को अतिरिक्त छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं नौ और दस फरवरी को सरकारी छुट्टी होने के कारण अब स्कूल 11 फरवरी से शुरू होेंगे। खराब मौसम के कारण बर्फबारी की संभावना से बच्चाें को स्कूल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं, उपायुक्त कार्यालय से भी इस संबंध में उपनिदेशक कार्यालय में आदेश पहुंच चुके हैं। गौर रहे कि जिला में बर्फबारी का क्रम जारी है। इस वजह से शीतकालीन स्कूलों वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी हो चुकी है। इसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। उधर, इस संबंध में शिक्षा विभाग के ओएसडी विकास महाजन ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए 3 तीन शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि अब स्कूल 11 फरवरी से खुलेंगे।

Related posts