बिजली वोल्टेज बढ़ने से परेशानी

बरोटीवाला (सोलन)। बरोटीवाला पंचायत के लोअर बटेड़ गांव में एक फेज पर अधिक लोड होने से बार-बार बिजली गुल हो रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली की लाइन काफी पुरानी है, इस लाइन पर लोड अधिक है। यही नहीं प्रतिबंधित समय के दौरान भी कुछ बेल्डिंग का कार्य धड़ल्ले से कार्य कर रहे हैं। जिससे बार-बार फ्यूज उड़ रहे हैं।
इलाके के ललित मोहन सेमवाल, राम स्वरूप शर्मा, कृष्णपाल, गीता राम, दीवान चंद, राजेंद्र सिंह राणा और भरत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन शाम को सात बजे और सुबह के समय दोनों समय बिजली गुल हो रही है। बिजली गुल होने का कारण यहां पर बिजली की लोड एक फेज पर क्षमता से अधिक होने कारण ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ रह हैं। सुबह के समय स्कूली बच्चे व उद्योगों में कामगार अपनी ड्यूटी पर जाते हैं और इसी दौरान ही हर रोज फ्यूज उड़ जाता है। मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे बिजली गुल हो गई थी। केवल इसी फेज पर यह समस्या आ रही है और अन्य फेज पर ऐसी कोई समस्या नहीं है। उपभोक्ताओं ने बरोटीवाला विद्युत कार्यालय में शिकायत कराने के बाद साढ़े दस बजे फ्यूज लगाने के बाद बिजली सुचारु की गई। लोअर बटेड़ में पचास परिवार है। जिन्हें हर रोज इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बिजली बोर्ड के जेई चतर सिंह ने बताया कि फ्यूज उड़ने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झाड़माजरी से कम सप्लाई आने से यह समस्या आ रही है।

Related posts