बिजली बोर्ड के छह लाख जल कर स्वाह

सांगला (किन्नौर)। निचार खंड के तहत आने वाले भाबानगर बिजली बोर्ड का लाखों रुपए का सामान जल कर स्वाह हो गया। गुरुवार को बिजली बोर्ड के गानवी में प्रोजेक्ट बिंग की कार्यशाला कालोनी के दो स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, होम गार्ड और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी की छह लाख रुपए से भी अधिक का सामान जल कर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट विंग के वर्कशाप कालोनी के साथ लगते एक स्टोर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि एक स्टोर के जलने के बाद साथ लगते दूसरे स्टोर तक पहुंच गई। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग रिकांगपिओ और निजी कंपनी को दी। लेकिन जब तक दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे तब तक बिजली बोर्ड का करीब 6 लाख 20 हजार रुपए से अधिक का सामान जल कर स्वाह हो चुका था। इधर, एसडीएम भाबानगर विवेक चौहान, कार्यवाहक थाना प्रभारी भाबानगर इंद्रलाल पुलिस और होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्रशासन के दल ने घटना स्थल का दौरान किया। उधर बिजली बोर्ड के गानवी के अतिरिक्त सहायक अभियंता सीटी नेगी ने बताया की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आग की इस घटना में 6 लाख 20 हजार रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। इधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी किन्नौर केके वर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts