बारिश न होने से बढ़ी किसानों की चिंता

शिलाई (सिरमौर)। जिला के गिरीपार क्षेत्र में लंबे अरसे से वर्षा न होने के कारण बागवानों व किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। क्षेत्र में बागवानों में किशन दत्त, राजेंद्र ठाकुर, ध्यान सिंह, रतन सिंह, कल्याण सिंह, तपेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह और गुमान सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से आसमानी बारिश नहीं हो रही। लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। क्षेत्र में रहने वाले सभी किसान व बागवान आसमानी वर्षा पर ही निर्भर है। क्षेत्र में मात्र 10 प्रतिशत जमीन ऐसी है जिसमें की कूहल वाले पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्षेत्रीय किसान और बागवान बहुत बड़ी दुविधा में पड़ गए हैं। यदि क्षेत्र में जल्द ही वर्षा या हिमपात न हुआ तो पूरे क्षेत्र में किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। किसानों का कहना है कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते पहले से ही किसानों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि कुछ और दिन आगे वर्षा नहीं होती है तो कृषि पर भारी संकट आ जाएगा।

Related posts