बारिश ने पीडब्ल्यूडी के 50 लाख बहाए

चंबा। इस बार बारिश और बफबारी के कारण लोक निर्माण विभाग की कई सड़कें बह गई हैड्ड। इससे विभाग को 50 लाख रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ है। विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान चंबा-तीसा मार्ग पर हुआ है। इस मार्ग पर विभाग को लगभग 20 लाख रुपये का घाटा हुआ है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी और फरवरी माह की बारिश से लोकनिर्माण विभाग को करारी चपत लगी है। चंबा-तीसा मार्ग पर आधा दर्जन सड़क ों के डंगे चले गए हैं। इसके अलावा भरमौर-चंबा मार्ग पर भी कई सड़कें भूस्खलन के कारण बह गई हैं। इससे विभाग को खासा नुकसान हुआ है। चंबा-चुवाड़ी मार्ग पर स्थित जोत के पास बार-बार मार्ग अवरुद्ध होने के कारण विभाग को घाटा उठाना पड़ रहा है। हाल ही में हुई बारिश व बर्फबारी के चलते विभाग को लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। इससे पहले विभाग का लगभग 35 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। इस बारे लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमके मिन्हास ने बताया कि इस बार लोक निर्माण विभाग को बारिश और बर्फबारी के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ताजा बारिश से विभाग को 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

Related posts