बाइक के पर मलबा गिरा, दो घायल

नाचनी। रातीगाड़ में आफत बनी थल-मुनस्यारी सड़क में बुधवार को एक बाइक के ऊपर मलबा आ गिरा, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इस स्थान पर 700 मीटर हिस्से में सड़क बुरी तरह दरक गई है। पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। आवाजाही बाधित होने से लगातार दूसरे दिन भी बच्चे स्कूल नहीं जा पाए।
सुबह 10.45 बजे टिम्टिया निवासी मोहन चंद्र पंत (33) बाइक से रातीगाड़ से गुजर रहे थे। बाइक में पीछे संतोष सिंह धर्मशक्तू (19) बैठा था। जैसे ही यह लोग भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। मलबा उनके ऊपर आ गिरा। राहगीरों ने दोनों लोगों को मलबे से निकाला। मोहन चंद्र का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। सिर में भी चोट आई है। संतोष को भी चोट लगी है। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी आपदा सूचना केंद्र को दे दी है।
रातीगाड़ में सड़क में लगातार मलबा गिरने से लगातार दूसरे दिन भी लोधियाबगड़ प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। लगातार खतरे के बाद भी उक्त स्थान पर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कोई कर्मी तैनात नहीं किए हैं, जिससे लोगों में रोष है।

Related posts