बस अड्डे में ट्रांसपोर्टर पर हमला

ऊना। स्थानीय बस अड्डे में वीरवार को दिनदिहाड़े एक ट्रांसपोर्टर पर अज्ञात युवकों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। इस दौरान ट्रांसपोर्टर के हाथ से सोने की अंगूठी और गले से चेन भी उतार ली है। जबकि ट्रांसपोर्टर को बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। उसे उपचार और मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वारदात के संदर्भ में छानबीन आरंभ कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर ट्रांसपोर्टर विशाल ठाकुर उर्फ प्रिंस पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। इससे पहले कि खुद ट्रांसपोर्टर या अन्य कोई व्यक्ति माजरे को समझ पाता, हमलावरों ने विशाल पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाने आरंभ कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रांसपोर्टर को पिटते देख उसके चालक और परिचालक भी मौके पर आ पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस को दी गई शिकायत में विशाल ठाकुर ने बताया कि इस दौरान हमलावर उसके गले से सोने की चेन और अंगुली से अंगूठी भी निकाल कर ले गए हैं। स्थानीय सिटी पुलिस चौकी की टीम ने चौकी प्रभारी मदन लाल की अगुवाई में मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस अड्डे में हुई वारदात के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली है। घायल को अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हमले के पीछे रहे कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Related posts