बर्फबारी से ठहर गया जनजीवन

आनी (कुल्लू)। भारी बर्फबारी ने यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन कठिन बना दिया है। इन क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं, तो वहीं बिजली-पानी और टेलीफोन सेवा भी पूरी तरह ठप पड़ी है। इसके चलते लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।
आनी के बर्फ बाहुल इलाकों में हिमपात ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। करीब 120 सेंमी तक हुई बर्फबारी में जहां बाहर निकलना मुश्किल है, वहीं रोजमर्रा के कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हैं। बर्फबारी से बिजली के खंभे और तारें टूटने से बिजली गुल है। विद्युत व्यवस्था के पटरी पर आने में अभी समय लगेगा। सड़क बंद होने से लोग यातायात सुविधा से भी महरूम हैं। भारी बर्फबारी के चलते जलोड़ी जोत पर 240 सेंटीमीटर बर्फ जमने से आनी मुख्यालय का संपर्क जिला कुल्लू से कट गया है। जरूरी कार्य से कुल्लू जाने के लिए लोगों को वाया मंडी होकर सफर करना पड़ रहा है। इस मार्ग को उच्च मार्ग का दर्जा भी प्राप्त हो चुका है। बावजूद इसके सड़क को बहाल करने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के कारण पाइपें जाम हो चुकी हैं। इसके चलते, इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। लोगों को बर्फ पिघलाकर गुजारा करना पड़ रहा है।

Related posts