बर्फबारी से चौपाल के ग्रामीण रूट ठप

चौपाल (शिमला)। चौपाल में पांच दिन से निगम की बस सेवा ठप है। कई ग्रामीण रूटोें पर भी निगम की बसें नहीं चल रही हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।
शिमला रूट पर छोटे वाहनों की आवाजाही तो बहाल हो गई है, लेकिन परिवहन निगम की बस सेवा अभी भी ठप है। चौापाल-झीना, चौपाल-देवत, चौपाल-लाणी बम्टा सहित चौपाल-माटल मार्ग पर भी बस सेवा ठप पड़ी है। लोनिवि बर्फबारी से बंद सड़कों को पूरी तरह से बहाल नहीं कर पाया है। चौपाल-देवत मार्ग पर पथ परिवहन निगम की एक बस बीते पंद्रह दिन से बर्फबारी में फंसी हुई है, जिसे अभी तक नहीं निकाला गया है। बम्टा पंचायत प्रधान कमला भागटा, पूर्व प्रधान लायक राम नामटा तथा मोहन लाल ने बताया कि अभी तक मार्ग पूरी तरह नहीं खोले गए हैं। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र मार्गों को बहाल कर बस सेवाएं शुरू की जाएं। पथ परिवहन निगम चौपाल के अड्डा प्रभारी लोकिंद्र सिंह ने बताया कि सड़कों को पूरी तरह से नहीं खोला गया है, जिसके चलते बसें नहीं भेजी जा रही हैं। शिमला मार्ग पर भी बस सेवा बंद है। देवत में एक बस पंद्रह दिन से फंसी है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता बीबी भारद्वाज ने बताया कि शिमला मार्ग खोल दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।

Related posts