एनएच बहाल, नारकंडा होकर बसें शुरू

रामपुर बुशहर। भारी बर्फबारी से नारकंडा में अवरुद्ध नेशनल हाईवे-22 यातायात के लिए बहाल हो गया है। सड़क खुलने पर शनिवार सुबह से रामपुर से शिमला को नारकंडा होकर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। नारकंडा होकर बसें चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इधर, आनी-कुल्लू राजमार्ग समेत कई संपर्क सड़कों पर यातायात अभी भी ठप है। परिवहन निगम रामपुर के आरएम उत्तम चंद ने बताया कि सुबह से ही नारकंडा होकर शिमला बसें भेजी गईं। वाया नारकंडा होकर बसें चलने पर अब लोगों को शिमला के लिए सुन्नी होकर सफर करने से निजात मिल गई है।
इधर, रामपुर-रोहड़ू, गौरा-मशनू, आनी-कुल्लू समेत कई संपर्क सड़कों पर यातायात शुरू नहीं हो पाया है। परिवहन निगम ग्रामीण सड़कों पर आधे तक ही बसें भेज रहा है। लोनिवि के एक्सईएन एचएस नेगी ने बताया कि बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द सड़कें बहाल की जाएंगी।

Related posts