बरसात के मौसम में सूखे ग्रामीणों के हलक

धर्मपुर (मंडी)। बरसात के मौसम में धर्मपुर क्षेत्र की बिंगा और सकलाना पंचायत के बाशिंदे प्यासे हैं। पिछले पंद्रह दिन से यहां पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिंगा, छुईघाट, बाहल, चांबी, दवरोट, गणस्वाई, सकलाना पंचायत के भदराणा, गहरा, सकलाना, खैहड़ी, डोडर, बल्ह, हरिजन बस्ती सकलाना में पानी नहीं मिल रहा है। बिंगा के हेतराम, चंदन सिंह, आशाराम, नत्था सिंह, मोहन लाल, विपिन कुमार, परमदेव, रामशरण, हरि सिंह, भागमल, विद्यासागर, जगदीश कौंडल, विपन कुमार, राजेश, विजय, मीरा देवी, शांता देवी, रूमा देवी, पूर्वी देवी, सोमा देवी, सरला, केशवराम, ओम प्रकाश ने कहा कि पिछले 15 दिन से उन्हें पेयजल नहीं मिल रहा है। लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने जल्द पानी की आपूर्ति नहीं की तो वे विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। वहीं, सकलाना पंचायत के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर सहित शेर सिंह, दिनेश कुमार, मस्तराम, बालम राम, जैसिंह, सुरेंद्र कुमार, बसंत सिंह, कृपा राम, परमा राम, भाग सिंह, रूप लाल ने कहा कि उन्हें भी पिछले दो हफ्तों से पानी नहीं मिल रहा है।
इस संदर्भ में धर्मपुर उपमंडल आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता एसके चौहान का कहना है कि कांढापतन में सिल्ट के कारण यह समस्या आ गई थी। जल्द ही लोगों को पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Related posts