बद्रीपुर क्षेत्र की महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा के जामनीवाला रोड़ की एक महिला ने चार लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। जमीनी विवाद को लेकर आपसी बहस हुई। आरोपी परिवार ने विवाहित महिला से मारपीट की जिससे महिला के सिर, बाजू एवं टांगों पर चोट बताई जा रही है। पांवटा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल महिला का मेडिकल करवा लिया है। मिली जानकारी अनुसार जामनीवाला रोड़ के कुम्हार मोहल्ले निवासी महिला सुलोचना देवी (34) पत्नी अश्वनी भट्ट ने शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि सोमवार देर शाम को काली मंदिर के समीप अपने घर के गेट के समीप खड़ी थी। इस बीच रविंद्र सिंह उर्फ टीटू एवं उसके बेटी एवं बेटों ने आकर जमीनी विवाद को लेकर बहस की। महिला के अनुसार परिवार के सदस्यों ने आकर बालों से पकड़ कर नीचे गिरा दिया। मारपीट के दौरान मोबाइल को क्षति पहुंची। महिला का कहना है कि इस दौरान सिर, टांगों एवं बांह में चोट आई हैं। आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंच कर महिला को मारपीट करने वालों से छुड़ाया।
उधर, डीएसपी पांवटा योगेश रोल्टा ने पुष्टि कर कहा कि बद्रीपुर के जामनीवाला रोड़ समीप निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ टीटू एवं अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 451 एवं 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts