बंजार में विकास करना रहेगी प्राथमिकता : कर्ण सिंह

बंजार (कुल्लू)। रविवार को बंजार कांग्रेस की बैठक लारजी में हुई। बैठक में बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर विधायक कर्ण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कि बंजार में पिछले दस सालों से रुके पड़े विकास कार्याें को गति देना है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में बंजार में अथाह विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंजार में सिविल अस्पताल को शीघ्र सौ बिस्तरों की व्यवस्था होगी और अस्पताल भवन भी बनाया जाएगा। उन्होेंने कहा कि बंजार के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे चाहे व सड़क सुविधा हो या फिर स्कूल से संबंधित कार्य उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि वह बिना किसी भेदभाव के बंजार के लोगों का काम करेगें। बंजार कांग्रेस संगठन की मजबूृती के लिए वह बंजार में कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर बंजार में कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा। इसे पहले कर्ण सिंह ने भुंतर में हॉट स्टाने थैरेपी शिविर का शुभारंभ किया। बैठक में बंजार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय बिहारी लाल ने इस मौके पर बंजार कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन ठाकुर, उपाध्यक्ष टैहल सिंह राण, झावे राम ठाकुर, महासचिव मोती राम पालसरा, कोषाध्यक्ष हरि सिंह नेगी, सचिव नरोतम राम, प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा प्रदेश सेवादल के प्रवक्ता थरवन पालसरा, जिला इंटक के महामंत्री रामलाल कुल्वी व कांग्रेस नेता भगत राम व बंजार क्षेत्र के पंचायत प्रधान, बीडीसी सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts