बंगाणा का जीवन साउथ कोरिया रवाना

बंगाणा (ऊना)। बंगाणा तहसील की मुच्छाली पंचायत के कड़ोह गांव के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला जीवन शर्मा पिछले चार साल से स्नो वोर्डिंग गेम की तैयारी में जुटा रहा। कड़ी मेहनत की बदौलत ही साउथ कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पेशल स्नो वोर्डिंग गेम के लिए जीवन शर्मा का चयन किया गया। स्पेशल ओलंपिक ऊना चैप्टर के जिला समन्वयक डा. राम नारायण ने बताया कि जीवन शर्मा की स्नो वोर्डिंग गेम की तैयारियां ज्यादातर नारकंडा तथा मनाली में करवाई गई हैं। चार सा से जीवन ने इस गेम में बहुत कड़ी मेहनत की है। जिसके चलते जीवन शर्मा को साउथ कोरिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्नो वोर्डिंग खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए चयन हुआ। बंगाणा के एसडीएम केएस चौधरी, तहसीलदार देवराज शर्मा तथा बीडीओ राज कंवर ने जीवन शर्मा को अपना मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद देकर बंगाणा से दिल्ली के लिए रवाना किया। इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक प्रेम आश्रम ऊना की उपाध्यक्ष सिस्टर संजना तथा वल्सा, सहायक निदेशक रवि कुमार, कोच मैडम गोल्डी, जिला सचिव दविंद्र चौहान, जीवन शर्मा के पिता मक्खन शर्मा, माता प्रोमिला देवी, ताया राम प्रकाश शर्मा, थानाकलां के प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, मुच्छाली पंचायत के प्रधान चंद्र कुमार, उपप्रधान मेहर चंद सुखिया सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। भारत ओलंपिक हिमाचल प्रदेश राज्य की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से 13 खिलाड़ी, 6 कोच, 2 एयर स्टाफ तथा एक सहायक एचओडी साउथ कोरिया जाएंगे। पूरे भारत वर्ष से लगभग 82 के करीब स्नो वोर्डिंग गेम के लिए साउथ कोरिया पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से आशीर्वाद लेंगे तथा 26 जनवरी को साउथ कोरिया के लिए दिल्ली से रवाना होंगे। मल्लिका नड्डा ने बताया कि 7 फरवरी तक ये खिलाड़ी वापस भारत पहुंचेंगे।

Related posts