फैस्टिवल सीजन के दौरान कहीं लग न जाए आपको चपत

  • फैस्टिवल सीजन के दौरान कहीं लग न जाए आपको चपत

पालमपुर: फैस्टिवल सीजन के दौरान उपभोक्ता सावधान रहें ताकि उन्हें चपत न लगे। छोटी-छोटी बातों में सावधानी बरत कर आप अपनी जेब को चपत से बचा सकते हैं। फैस्टिवल सीजन के दौरान कई विभाग उपभोक्ता अधिकारों को लेकर चौकस होने का दावा कर रहे है परंतु आप की अपनी चौकसी ‘जागो ग्राहक जागो अभियान’ को सार्थक बना सकती है।
बताया जा रहा है कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने बिल जारी कर अभियान के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकारों को सुरक्षित बनाने का प्रयास किए जाने का दावा किया है तो विधिक माप विज्ञान विभाग ने उपभोक्ताओं से मिठाइयों व अन्य वस्तुओं की खरीददारी को लेकर सजग रहने को कहा है। नियमों की अनुपालना को लेकर व्यवसायियों को भी निर्देश जारी किए जाने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जागरू कता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
खरीदी गई वस्तु का बिल काटा जाना आवश्यक 
आबकारी एवं कराधान विभाग के मूल्य वर्धित कर नियमों के अनुसार खरीदी गई वस्तु का बिल काटा जाना आवश्यक है। ऐसे में किसी भी प्रकार की खरीददारी के समय बिल की मांग अवश्य करें। मिठाई में मिलावट की शंका होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाना चाहिए।

Related posts