फिर थाने पहुंचाएंगे पुराने गुनाह

धर्मशाला। पुराने गुनाह आरोपियों को फिर थाने की दहलीज तक पहुंचाएंगे। चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पुराने आरोपियों को पुलिस अब थानों में तलब करेगी। कांगड़ा जिला में चोरी की बढ़ती वारदातों पर नकेल कसने को जिला पुलिस ने यह फैसला लिया है। वहीं थाना प्रभारियों को संबंधित क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इसी मुहिम के अंतर्गत थाना धर्मशाला में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके 100 आरोपियों की सूची भी तैयार कर ली गई है। इन्हें एक-एक करके थाना बुलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस इन पुराने आरोपियों के वर्तमान व्यवसाय समेत वस्तुस्थिति की जांच पड़ताल करेगी। गौरतलब है कि पालमपुर, भवारना, बैजनाथ, नूरपुर तथा नगरोटा समेत कई हलकों में चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। इन क्षेत्रों में हर माह तीन से चार चोरियां हो रही हैं। इससे संबंधित क्षेत्रों के लोगों में दहशत है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा जी शिवा कुमार ने कहा कि चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके पुराने आरोपियों की जांच पड़ताल करने के थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ में क्राइम पर नकेल कसने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

Related posts