जीवन की पत्नी भी न्यायिक हिरासत में

बैजनाथ (कांगड़ा)। मंडी और कांगड़ा जिला की सीमा पर स्थित सुनपुर गांव के समीप हुए घिरथोली निवासी जीवन लाल हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी जीवन की पत्नी कृष्णा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को कृष्णा देवी को पुलिस ने जोगिंद्रनगर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने कृष्णा देवी को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों आटो चालक विनोद कुमार और मुकेश को गत सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। 28 नवंबर को हुए इस दर्दनाक हत्याकांड में मृतक की पत्नी कृष्णा देवी ने हमाम दस्ते से जीवन लाल की हत्या कर दी थी और आटो चालक विनोद ने शव को तड़के समीपवर्ती जंगल में पहुंचा दिया था। बाद में मुकेश के सहयोग से जंगल में शव को जलाने का प्रयास किया था। घटना में शव का मात्र एक पैर का टुकड़ा शेष रहा था और बाद में पत्नी व अन्य परिजनों ने टांडा में पैर के सहारे शव की शिनाख्त की थी। थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को सोमवार को और कृष्णा देवी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में मंडी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनाें आरोपियों के विरुद्ध भादसं की धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related posts