फर्जी प्रमाण पत्र के आधार नौकरी की थी हासिल, युवक पद से बर्खास्त

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार नौकरी की थी हासिल, युवक पद से बर्खास्त

ऊना
हिमाचल के विधानसभा क्षेत्र हरोली के दुलैहड़ डाकघर में तैनात डाक सेवक के प्रमाण पत्र विभागीय जांच में फर्जी पाए जाने पर डाक सेवक को बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने दसवीं कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार डाक विभाग में डाक सेवक की नौकरी हासिल की थी। डाक विभाग में मेरिट के आधार पर डाक सेवक की नौकरी पाने के लिए आरोपी ने दसवीं कक्षा का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर ही विभाग की फाइल में लगा दिया, लेकिन नौकरी मिलने के कुछ समय बाद डाक विभाग की ओर से की गई जांच में आरोपी युवक के दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र सही नहीं पाया गया है। इस बारे में जब विभाग ने संबंधित बोर्ड से सत्यापित किया तो विभागीय जांच में पाया गया कि उक्त प्रमाण पत्र संबंधित शिक्षा बोर्ड की ओर जारी नहीं किया गया था।

डाक अधीक्षक राम तीर्थ शर्मा ने बताया कि डाक घर दुलैहड़ में कार्यरत डाक सेवक का दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र विभाग की जांच में फर्जी पाया गया है। डाक सेवकों का चयन ऑनलाइन दसवीं कक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाता है। डाक सेवक की तैनाती होने के बाद ही उनके दस्तावेजों की जांच की जाती है। बताया कि राजस्थान निवासी नंद किशोर नाम के युवक को दसवीं कक्षा की मेरिट के आधार दुलैहड़ स्थित डाकघर में कुछ समय पहले डाक सेवक के पद पर तैनात किया गया था। यह मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त डाक सेवक को तत्काल प्रभाव से डाक सेवक के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग की ओर से युवक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

 

Related posts