प्लॉट की खुदाई कर रहे दो मजदूरों की मौत, तीन भागकर जान बचाने में रहे कामयाब

कंडाघाट (सोलन)

Two Workers Buried While Working At Building in Solan Himachal Pradesh

सोलन जिला के कंडाघाट में निजी भवन निर्माण के लिए प्लॉट की खुदाई कर रहे पांच मजदूरों पर पहाड़ी से अचानक मलबा गिर गया, जिससे दो की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। तीन मजदूर मौके से भागकर जान बचाने में कामयाब रहे। घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। मृतकों की पहचान गोरख सिंह (52) और गगन बहादुर (40) नेपाल के रूप में हुई है।

दीपक, रमेश और प्रवीण ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंच गए और मजदूरों को निकालने की कोशिश करने लगे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
एक मजदूर को घटना से करीब आधा घंटे बाद जबकि दूसरे को एक घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था। एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने बताया कि मृतकों के परिवारों को फौरी तौर पर दस- दस हजार की सहायता दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि इसके लिए कौन जिम्मेवार है।

 

Related posts