प्रांतीय अधिवेशन में उठेंगी शिक्षकों की समस्याएं

बागेश्वर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक तहसील रोड स्थित शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। संघ के महामंत्री कैलाश अंडोला ने बताया कि सातवां प्रांतीय अधिवेशन 13 और 14 दिसंबर को देहरादून स्थित हिंदू नेशनल इंटर कालेज में होगा। जिसमें सभी अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक और प्रांतीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में भाग लेने के लिए अवकाश स्वीकृत हो चुका है। पहले दिन मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। दूसरे दिन चुनाव होगा। इससे पूर्व 12 दिसंबर को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। संगठन के सुझावों और मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। वर्ष में उपार्जित अवकाश की संख्या बढ़ा कर 15 दिन करने, वित्त विहिन विषयों को वित्तीय मान्यता देने, पीटीए शिक्षकों को नियमित करने, विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करने जैसी मांगों पर प्रमुखता से चर्चा की गई। जिले की ओर से तैयार मांग पत्र प्रांतीय नेतृत्व और शिक्षामंत्री को देने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभागीय स्तर पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने की मांग की गई। बैठक में एमसी पांडे, प्रकाश टाकुली, मनोज पाण्डे, डीएस कार्की, प्रकाश कालाकोटी, मोहन सिंह मौरा, प्रमोद कुमार आदि ने भाग लिया।

Related posts