आधार कार्ड बनाने को गांवों में कैंप लगाएं

बागेश्वर। जिलाधिकारी बीएस मनराल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों से आधार कार्ड बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए गांवों में कैंप लगाकर सभी को इसकी सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी आधार कार्ड बनाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। कार्ड बनाने वाली कम्पनियों को सभी लाभार्थियों को रसीद उपलब्ध कराने को कहा ।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में कपकोट तहसील में कैंप लगाए जाएंगे। बैठक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति की प्रगति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने पालीटेक्निक,आईटीआई और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों की सूची समाज कल्याण विभाग और तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-पेमेंट के माध्यम से 35 योजनाओं का अनुदान सीधे लाभार्थियों के खातों में जमा किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी को सीबीएस बैंकों में लाभार्थियों के खाते शीघ्र खुलवाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम बीएल फिरमाल, सीएमओ डीएस गर्ब्याल,एसडीएम फींचाराम चौहान,डीडीओ महेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts