प्रवक्ताओं ने मांगा 4-9-14 का स्केल

रामपुर बुशहर। शिमला जिले के स्कूल प्रवक्ताओं ने 4-9-14 के स्केल को जल्द लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही प्रवक्ताओं ने प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए डायरेक्ट भरती कोटा रखने की मांग भी की है। वीरवार को रामपुर कालेज के वार्षिक समारोह में शरीक होने आए सीपीएस नीरज भारती के समक्ष प्रवक्ताओं ने यह मांगें उठाईं। शिमला जिला प्रवक्ता संघ के महासचिव यशपाल ठाकुर के नेतृत्व में मिले प्रवक्ताओं ने सीपीएस से स्कूल प्रवक्ता का पदनाम टीजीटी से बदलकर लेक्चरर रखने और पैरा लेक्चररों को जल्द नियमित करने की भी मांग रखी। जिला महासचिव ने बताया कि सीपीएस ने इन मांगों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया। सीपीएस से मिले प्रतिनिधिमंडल में पीएन शर्मा, डा. विनोद मेहता, आरपी गुप्ता, पीपी दुल्टा, मदन मोई, एमसी ठाकुर, केएन शर्मा, देवेंद्र लक्टू, सुरेंद्र ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, अश्वनी डमालू, खेम चौहान, अभिष्यंत मेहता, संजय शर्मा, नारायण लक्टू, बृजलाल ठाकुर, अनिल नेगी आदि प्रवक्ता शामिल थे।
कंप्यूटर शिक्षक संघ रामपुर ने भी सीपीएस से मिलकर अपनी मांग उठाई। रामपुर इकाई के प्रधान संदीप ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, डीआर शर्मा, रमेश, गोविंद राम, जोेगेंद्र डोरटा, शिखा लक्टू, रेखा, धर्मपाल, संजय, विद्या लक्ष्मी, प्रोमिला तथा राधिका ने सरकार से कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी पालिसी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के तहत उनकी नियुक्ति की गई है, वह उन्हें कम वेतन दे रही है, जिससे गुजारा करना मुश्किल है।

Related posts