मिट्टी तेल की कालाबाजारी पर हंगामा

कुमारसैन (शिमला)। नारकंडा पंचायत समिति अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछले साल नारकंडा विकास खंड के तहत आने वाली पंचायतों की शैल्फाें को 31 मार्च तक पूरा करने पर चर्चा की गई। इस दौरान मिट्टी तेल को डिपुओं में अधिक दामों पर बेचने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आरोप लगाया कि बाजार में मिट्टी तेल और राशन दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को ब्लैक में बेचा जा रहा है। इसके चलते आम लोगों को राशन और तेल नहीं मिल पा रहा है। बैठक में प्रस्ताव डाल कर कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने की प्रशासन से मांग की गई। वहीं, कुमारसैन से कोटीघाट तक सेब सेल सेंटर खोलने की मांग भी उठाई गई। सदस्याें का कहना है कि यहां की 14 पंचायतों के लोगों को सरकारी सेब के पौधों की खरीद के लिए नारकंडा जाना पड़ता है। लेकिन, कई बार वहां सेब के पौधे न मिलने के कारण जहां बागवानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, वहीं समय भी नष्ट होता है। इसके अलावा क्षेत्र में बर्फबारी से हुए नुकसान का मुआवजा भी सरकार से मांगने पर विचार किया गया। समिति अध्यक्ष ने कहा कि जो अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस अवसर पर बीडीओ नारकंडा चेतना, नायब तहसीलदार कुमारसैन लायक राम शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुषमा, बीडीसी सदस्य आरती, कला देवी, शकुंतला देवी, प्रताप सिंह, हरबंस, सारस्वत, संदीप पराशर, कल्पना, सत्या देवी, चुन्नी लाल, सुनीता शांता तथा नीलू मौजूद थे।

Related posts