प्रधान के पक्ष में हरोली थाने का घेराव

हरोली (ऊना)। पंचायत प्रधान पर महिला से दुराचार के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के विरोध में लोगों ने रविवार को हरोली पुलिस थाने का घेराव कर डाला। इस दौरान दर्जनों लोगों ने थाना परिसर में राज्य सरकार और पुलिस महकमे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने मामले को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा कि इस तरह की ज्यादती ठीक नहीं है। लोग थाने में किसी बड़े पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग पर भी अड़े रहे। जिस पर एडिशनल एसपी राकेश सिंह ऊना से हरोली थाने पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को शांत किया। एएसपी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच होगी। दूसरी ओर गिरफ्तारी के भय से आरोपी प्रधान भूमिगत हो गया है। पुलिस को आरोपी प्रधान की तलाश है। हरोली थाने पहुंचे लोगों में भाजपा नेता राम कुमार, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलविंद्र, केवल सिंह, ओंकार नाथ, दुराचार पीड़ित महिला की सास तृप्ता देवी, ननदोई रणवीर सिंह, देवर भूपेंद्र समेत दर्जनों लोग शामिल रहे। पीड़िता की सास, देवर और ननदोई भी आरोपी प्रधान के पक्ष में थाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने कुछ माह पूर्व अपने देवर और ननदोई पर भी दुराचार के आरोप जड़े थे। राम कुमार ने कहा कि भाजपा समर्थित प्रधान को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस तरह की ज्यादतियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, एडिशनल एसपी राकेश सिंह ने कहा कि वे स्वयं हरोली थाना गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और बेगुनाह को पुलिस बेवजह परेशान नहीं करेगी।

Related posts