प्रदेश में जिला कांगड़ा शिखर पर 12वीं परीक्षा परिणाम में 92 टॉपरों में से 21 टॉपर जिला कांगड़ा से

प्रदेश में जिला कांगड़ा शिखर पर 12वीं परीक्षा परिणाम में 92 टॉपरों में से 21 टॉपर जिला कांगड़ा से

धर्मशाला
स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉपरों में जिला कांगड़ा शिखर पर है। तीनों संकायों में 12वीं कक्षा के कुल 92 टॉपरों में से बोर्ड को 21 टॉपर जिला कांगड़ा ने दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉपरों में जिला कांगड़ा शिखर पर है। तीनों संकायों में 12वीं कक्षा के कुल 92 टॉपरों में से बोर्ड को 21 टॉपर जिला कांगड़ा ने दिए हैं। इनमें साइंस संकाय में सबसे अधिक 18, जबकि कॉमर्स में तीन टॉपर कांगड़ा से हैं। जिला हमीरपुर 14 टॉपरों के साथ दूसरे स्थान पर है। हमीरपुर ने साइंस संकाय को 14 टॉपर दिए हैं, जबकि कॉमर्स और आर्ट्स में टॉपरों का आंकड़ा शून्य रहा है। 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा टॉपर देने के मामले में बिलासपुर जिला तीसरे स्थान पर है। बिलासपुर ने साइंस में नौ और आर्ट्स संकाय में चार टॉपर दिए हैं। शिमला और सोलन जिले ने 12वीं कक्षा में 10-10 टॉपर दिए हैं। शिमला ने कॉमर्स में चार और आर्ट्स में छह टॉपर आए हैं। साइंस संकाय में एक भी टॉपर शिमला जिले से नहीं है।

किस जिले से किस संकाय में कितने टॉपर
जिला साइंस कॉमर्स आर्ट्स कुल
कांगड़ा 18 3 – 21
हमीरपुर 14 – – 14
बिलासपुर 9 – 4 13
शिमला – 4 6 10
सोलन – 6 4 10
ऊना 5 2 – 7
मंडी 4 1 1 6
सिरमौर 2 2 2 6
चंबा – 1 2 3
कुल्लू 1 – 1 2
लाहौल-स्पति – – – 0
किन्नौर – – – 0

Related posts