प्रदेश परिवहन को मिले रोडवेज का दर्जा

चंबा। हिमाचल परिवहन संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक स्थानीय बस स्टैंड में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने की। बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक समिति की मांग को मान नहीं लिया जाता है, तब तक वर्क टू रूल के हिसाब से काम होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश परिवहन निगम को रोडवेज बनाया जाए। कर्मचारियों को ग्रेड पे दी जाए। साथ ही 7 प्रतिशत डीए भी दिया जाए। उन्हाेंने कहा कि नाइट में ड्यूटी देने वालों चालकों और परिचालकों को 130 रुपए अलग से दिए जाएं। इस मौके पर उत्तम सिंह, शहनवाज खान, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश, मदन लाल, बिशन सिंह, ओंकार सिंह उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment