प्रदेश पथ परिवहन निगम के परिचालकों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर खत्म किया अनशन

प्रदेश पथ परिवहन निगम के परिचालकों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर खत्म किया अनशन

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के परिचालकों ने ग्रेड पे को लेकर चार दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को बुधवार को समाप्त कर दिया है। जिला प्रधान ने क्रमिक अनशन पर बैठे परिचालकों को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया।
परिचालक संघ के जिला प्रधान दविंदर भारद्वाज ने बताया कि परिचालक संघ की जो मांगें हैं, उन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संज्ञान लिया है। छठे वेतन आयोग की जो विसंगतियां पाई गई हैं, उनको दूर करने का मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी प्रबंधक और उच्च अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद समूचे प्रदेश में परिचालक संघ ने अपने क्रमिक अनशन को वापस लिया है। परिचालक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मांगों को पूरा करने के लिए आभार भी जताया है।
उन्होंने कहा कि परिचालक संघ के वेतन छठे वेतन में काफी विसंगतियां थीं, जिसको लेकर पिछले चार दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को स्वीकार किया है। इसे लेकर परिचालक संघ ने उनका आभार जताया है।

Related posts