प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का गोरखपुर दौरा, इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला का किया लोकार्पण

प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का गोरखपुर दौरा, इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला का किया लोकार्पण

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार सुबह एमजी इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने नवनिर्मित रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने तमाम चुनौतियां हैं, इन चुनौतियों से निपटने पर ही हमें सफलता मिलती है। चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना चाहिए।

राज्यपाल सोमवार को एमजी इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला के लोकार्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मृतियां जब भी कुरेद दी जाए वह सामने आ जाती हैं। शिक्षक पिता के समान होता है, इसलिए छात्र को शिक्षक का सम्मान पिता की तरह करना चाहिए। शिक्षकों को भी अपने विद्यार्थी से पुत्र की तरह स्नेह करते हुए हुए शिक्षित करना चाहिए।

बता दें कि वह रविवार को गोरखपुर पहुंचे थे। गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में बने हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर उतरा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। वह नौ मई को खजनी में गामा पहलवान की मूर्ति का अनावरण करेंगे। वे 11 मई को हिमाचल के लिए रवाना होंगे।

Related posts