पैदल कब तक दौड़ेगा खनन विभाग

चंबा। खनन विभाग के लिए बिना वाहन अवैध खनन पर लगाम कसना चुनौती साबित हो रहा है। जिला खनन विभाग में लंबे समय से वाहन
उपलब्ध नहीं है। इस कारण विभाग के निरीक्षकों को चेकिंग पर जाने के लिए दिक्कतें पेश आ रही हैं। बिना वाहन जिला में हो रहे अवैध खनन को रोकना विभाग के लिए मुसीबत बन गया है।
वाहन न होने के कारण विभाग के निरीक्षकों द्वारा रुटीन से पूरे क्षेत्र की चेकिंग करना संभव नहीं। इस कारण खनन माफिया नदी नालों से धड़ल्ले से रेत-बजरी निकालने में जुटा हुआ है। इसके अलावा लोगों द्वारा जगह-जगह अवैध खनन किया जा रहा है।
माइनिंग आफिसर सरत चंद्रा ने माना कि विभाग में वाहन उपलब्ध नहीं है। कहा कि वाहन न होने के कारण विभाग के निरीक्षकों को नदी नालों में हो रहे अवैध खनन की चेकिंग करने में अड़चनें पैदा हो रही हैं। इस बारे विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
गौर रहे चंबा में अवैध भारी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है। जिला के नदी नालों को अवैध खनन करने वालों ने खोखला कर दिया है। जिला की रावी नदी समेत, बैरा, स्यूल और अन्य खड्डों से भारी मात्रा में अवैध रूप से रेत-बजरी निकाली जाती है। इसके चलते नदी नालों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।

Related posts