चार माह से नहीं मिला चीनी कोटा

तीसा (चंबा)। उपमंडल चुराह के दो दर्जन के करीब सस्ते राशन के डिपुओं में चीनी का कोटा नहीं पहुंच रहा है। इससे राशन कार्डधारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चुराह क्षेत्र के भराड़ा, देहरा, चांजु, चरड़ा, बघेईगड़, सेईकोठी, सनवाल और देहग्रां सहित दो दर्जन डिपुओं में चीनी नहीं पहुंच रही है। ग्रामीणों के अनुसार कई डिपुओं में पिछले चार माह से चीनी नहीं मिल पा रही है। चीनी न मिलने के कारण गरीब लोगों को बाजार से महंगा राशन खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोहड़ी उत्सव के दौरान भी लोगाें को उचित मूल्य की दुकानों में चीनी नहीं मिली। इसके चलते लोगों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। विकास खंड चुराह में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 66 के करीब सस्ते राशन डिपो हैं। इसमें कुछेक डिपुओं में चीनी मिल रही है जबकि दो दर्जन के करीब डिपुओं में चार महीने से चीनी नहीं मिल रही है। स्थानीय निवासी किशोरी लाल, सुरेंद्र, डूम राम, हेमराज, कर्म चंद, दुनी चंद, हाकम दीन और अशोक कुमार ने कहा कि सस्ते राशन के डिपुओं में लगभग चार माह से चीनी न मिलने के कारण उन्हें बाजार से महंगे दामों पर चीनी लेनी पड़ रही है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि लोगों को चीनी का कोटा मुहैया करवाया जाए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तीसा के निरीक्षक अजय कुमार ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि लोगों को शीघ्र चीनी मुहैया करवा दी जाएगी। इस संदर्भ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक आरके चड्ढा ने माना कि उपमंडल के कुछ डिपुओं में चीनी का कोटा कम पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जिन डिपुओं में चीनी नहीं पहुंची है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर चीनी का कोटा जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगोें को शीघ्र चीनी मुहैया करवा दी जाएगी।

Related posts