पेरू: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 30 मरे

लीमा: पेरू के चांचामाओ प्रांत में यात्रियों से भरी बस के 100 मीटर गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। सेन्ट्रल टूरिज्म बस कंपनी के मालिक सुसान नेतिविडाड ने आज बताया कि यह बस 54 यात्रियों को कल राजधानी लीमा से मध्यवर्ती शहर सातिपांन ले जा रही थी लेकिन रास्ते मेंवर्जिन सुरंग के समीप बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई। यह मार्ग अपने गहरे खड्ड और दुरह मार्ग के लिए जाना जाता है।

दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कर्मी पहुंच गए हैं और उन्होंने क्षतिग्रस्त बस के मलबे से 14 बुरी तरह घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया है जबकि अन्य 10 लोग अब भी लापता है। पेरू की पुलिस के मुताबिक राहतकर्मियों ने बस के मलबे से 18 शव निकाल लिए हैं जबकि अन्य शवों के अभी भी बस के मलबे में फंसे होने की आंशका है। पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि कुछ शव गहरे खड्ड से होकर बहने वाली टारमा नदी में भी बह गए होंगे।

Related posts