पेंशनरों को दिलवाई जाए वित्तीय सहायता : प्रीतम

कुल्लू। भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संगठन की कुल्लू इकाई की बैठक में एसएसबी कैंपस सरवरी में पेंशनरों का दफ्तर बनाने और उनके ठहरने के लिए कमरे की व्यवस्था करने की मांग की गई। बुधवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर ने की।
बैठक में श्रीनगर घाटी में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर जेएन ठाकुर ने अर्द्ध सैनिक संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में पेंशनरों की वित्तीय सहायता और मेडिकल भत्ता एक हजार रुपये प्रति माह करने से संबंधित विषयों पर चरचा की गई। संघ के अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि केंद्र सरकार ने एक्स सेंट्रल पुलिस फोर्स के रिटायर्ड पेंशनरों को जो भी सुविधा देने की घोषणा की है उसे अभी तक लागू नहीं किया गया। अर्द्धसैनिक संगठन ने सरकार से मांग की कि यह सुविधा जल्द मुहैया करवाई जाए। संगठन ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो संगठन जिला, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपने हक की लड़ाई के लिए व्यापक आंदोलन शुरू करेगा।

Related posts