पुलिस ने स्टंटबाज बाइक सवारों पर कसा शिकंजा, घर से जब्त किए वाहन

पुलिस ने स्टंटबाज बाइक सवारों पर कसा शिकंजा, घर से जब्त किए वाहन

हमीरपुर। जिला मुख्यालय पर स्टंटबाज मोटरसाइकिल सवारों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस के पास शिकायत मिलते ही इनको दबोचने की योजना बनाई गई। इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद भी काबिले तारीफ है। स्थानीय लोगों ने स्टंटबाज मोटरसाइकिल सवारों के सोशल मीडिया पर सारे वीडियो डाउनलोड कर हमीरपुर पुलिस को भेजे थे। वीडियो में यह स्टंटबाज शहर की गलियों व चौराहों पर ओवरस्पीड वाहन चलाते हुए और स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन स्टंटबाज मोटरसाइकिल सवारों को उनके घर से पकड़ा। मोटर वाहन अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वाहनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल अभी दो वाहन जब्त किए गए हैं। जबकि अन्य वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि शहर में कुछ दोपहिया वाहन चालक स्टंट कर रहे थे, जिसकी वीडियो स्थानीय लोगों ने पुलिस को भेजी थी। दो वाहनों को जब्त कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts