पुलिस अफसर से पिटा युवक टांडा रेफर

ऊना। पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाने वाले आधा दर्जन लोगों में से एक युवक को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मंगलवार शाम सभी लोगों के मेडिकल परीक्षणों के बाद एक युवक के कान में लगी गंभीर चोट को देखते हुए उसे टांडा रेफर करने का निर्णय लिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो मारपीट करने वाले अधिकारी की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की तहकीकात का जिम्मा स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट को सौंपा गया है। जबकि खुद विभागीय अधिकारी भी इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधिकारी पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाने वाले सभी लोगों को मंगलवार मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां उनमें से कुछेक को मारपीट के दौरान चोटें लगने की पुष्टि हुई है। लेकिन, एक युवक के कान में हो रहे लगातार दर्द के कारण चिकित्सकों ने उसका मेडिकल करने के बाद उपचार और अधिक विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। एसपी ऊना रविंद्र शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच एसआईयू को सौंपी गई है। जिसकी रिपोर्ट मेडिकल परीक्षणों के बाद जल्द ही मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts