पाषाण सभ्यता के अवशेष मिलने का दावा

ऊना। शिक्षण संस्था शिक्षा भारती के प्रबंध निदेशक निर्मल ठाकुर ने शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी से प्राचीन पाषाण सभ्यता के अवशेष पाए जाने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व वे चताड़ा के बनौड़े महादेव में माथा टेकने गए और उन्होंने घूमते घुमाते आसपास की जमीन में कुछ अजीबोगरीब अवशेष देखे। इसके बाद उन्होंने वह जमीन खरीद ली। ठाकुर ने बताया कि लगभग छह माह से उन्होंने इस जमीन पर खुदाई का काम लगा रखा है। उन्होंने कहा कि इस जमीन से नुकीले और गोलाकार पत्थर के औजार-हथियार हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह जमीन से अवशेष प्राप्त हो रहे हैं, उससे पता चलता है कि यहां प्राचीन काल में कोई कस्बा या बस्ती रही होगी। उन्होंने दावा किया है कि खुदाई के दौरान लगभग 20 लाख वर्ष पुरानी सभ्यता के लोगों के रहन-सहन, खान-पान, वेशभूषा, जीवन शैली और अपनी सुरक्षा एवं कार्यों के लिए प्रयोग कि जाने वाले हथियार और औजारों के बारे में पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुरातत्व विभाग से भी संपर्क साधा जा रहा है।

Related posts