पाकिस्तान में भूकंप का तगडा झटका

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर खैबर पखतुनख्वा प्रांत और उत्तरी क्षेत्र के कुछ इलाकों में आज तडके भूकंप का तगडा झटका महसूस किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई।

स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 13 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र खैबर पखतुनख्वा प्रांत के चिरताल और हिन्दकुश के पहाडी क्षेत्रों में रहा। रमजान के मौके पर सुबह की नमाज की तैयारी कर रहे लोगों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद आपाधापी मच गई और वे कुछ देर के लिए अपने घरों से बाहर खुले स्थानों पर निकल आएं।

फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके चिरताल, स्वत, मालाकंद और दिर इलाकों में भी महसूस किये गए। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2005 में पाकिस्तान के गिलगित, बाल्तिसतान सहित उत्तरी क्षेत्रों में 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 80 हजार से अधिक लोगों की मौत होने के साथ ही लाखों लोग बेघर हो

Related posts